Saturday, June 9, 2018

हमारा बंटवारा

वो देखो वहाँ दूर
वो दोनो
अपनी जागीर का
बंटवारा कर रहा है

और जाने क्यों
रह रहकर
हमारी ओर
इशारा कर रहा है

क्या है जिसका
बंटवारा कर रहा है
क्यों हमारी ओर
इशारा कर रहा है

कुछ तो है
हमारा उसमे
पर हमीं को
किनारा कर रहा है

देखो वो दूर खड़ा
हमारा विधाता बना
हमारा ही
बंटवारा कर रहा है

#शब्दांश/रणविजय

1 comment:

एक अधूरी कविता

ये उछलते-कूदते शब्द अख़बारों के ये चीखती आवाजें बुद्धू-बक्सदारों के ये अजीब बेचैनी इन रसूखदारों के ये छलांग, ये चीखें, ये बेचैनी, ये फ...