Saturday, June 9, 2018

मैं अभी जिंदा हूँ

मैं भी इसी देश का बाशिंदा हूँ

मैं बोल रहा हूँ क्योंकि ज़िंदा हूँ

तू नेतृत्वकर्ता है इसीलिए शर्मिंदा हूँ

कि हदे पर न कर अभी मैं ज़िंदा हूँ

तुझे अर्श पर ले जाने वाला कारिंदा हूँ

बोटियां न नोच कि अभी मैं जिंदा हूँ

पर कतर तो देगा क्योंकि मैं परिन्दा हूँ

पर ये मत जाना भूल कि अभी मैं ज़िंदा हूँ

#शब्दांश/रणविजय

No comments:

Post a Comment

एक अधूरी कविता

ये उछलते-कूदते शब्द अख़बारों के ये चीखती आवाजें बुद्धू-बक्सदारों के ये अजीब बेचैनी इन रसूखदारों के ये छलांग, ये चीखें, ये बेचैनी, ये फ...